सांसद के फर्जी फेसबुक अकाउंट मामले में प्राथमिकी दर्ज

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्‍य ने अपने नाम से चल रहे एक फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर मुलुंद पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज करवायी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बारे में तब पता चला जब मुलुंद निवासी एक व्यक्ति को भाजपा नेता के कथित फेसबुक अकाउंट से मित्रता ( Friend Request) का निवेदन मिला। इसके कुछ समय बाद ही उसके पास 10,000 रुपये भेजने का संदेश आया।इसके बाद व्यक्ति को संदेह हुआ और उसने भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों से संपर्क कर उन्हें फर्जी फेसबुक खाते के बारे में सारी जानकारी दी। सांसद को मंगलवार को ये सारी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत भेज प्राथमिकी दर्ज करवायी।बीत दिनों पुणे में मंत्री गिरीष बापट के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट तैयार करने वाले युवक ऋतुराज सावकार नलावड़े (30) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर बंडगार्डन पुलिस थाने में सूचना तकनीक कानून धारा 66 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने फेसबुक पर मंत्री गिरीष बापट के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट खोला था। जिसमें कुछ महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो टैग की गयी थी। इस मामले में बापट के सलाहकार द्वारा साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवायी गयी थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य का फर्जी फेसबुक खाता बनाकर किसी व्यक्ति ने मंत्री के फेसबुक मित्रों को आपत्तिजनक संदेश भेज दिये थे। मामले की जानकारी मिलते ही मंत्री ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवायी।मंत्री ने बताया कि जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर दिया गया था। इसकी सूचना उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस से की थी। इस मामले की जांच कर रहे साइबर क्राइम सेल के सीओ नरेंद्र पंत के अनुसार किसी व्यक्ति ने मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दिया था। मैसेंजर के जरिय ये मंत्री के फेसबुक मित्रों से बातचीत करने की कोशिश करता था। हालांकि, व्यक्ति ने कुछ ही देर बाद अकाउंट डिलीट भी कर दिया। इससे अकाउंट का यूआरएल नंबर नहीं पता चल पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.