दारू के नशे में युवक ने की आत्महत्या
वसई। पालघर जिले के पालघर पुलिस थानांतर्गत एक 32 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस आत्महत्या मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, सुनील अंबात (32), नवली, पालघर तालुका में रहता था। बताया गया है कि, सुनील दारू पिने का आदी था। लेकिन वह डाइट पर था। इस बीच सुनील दारू के नशे में चूर होकर 17 सितंबर को घर के छत सीमेंट के पत्रा में लगे लकड़ी में प्लास्टिक की पैकिंग करने वाली पट्टी की सहायता से आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की तहकीकात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।