भाग्यश्री की तरह काले घने बाल पाओ, मेथी दाना यूं लगाओ
‘मैने प्यार किया फेम’ एक्ट्रेस भाग्यश्री 51 साल की होने के बाबजूद भी अपनी ब्यूटी का अच्छे से ध्यान रखती है। स्किन और बालों की अच्छे से केयर करने से वे दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आती है। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव पहने वाली भाग्यश्री आएदिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी स्किन केयर से जुड़ी वीडियों शेयर करती रहती है। बीते कुछ दिनों में उन्होंने अपने सुंदर, घने और शाइनी बालों का राज बताते हुए एक वीडियो अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो में एक हेयर पैक बनाना सिखाया है। ऐसे में अगर आप भी उनके जैसे सुंदर व घने बालों को पाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका…
कैसे बनाएं मेथी और कोकोन हेयर पैक
सामग्री
मेथी के दाने- 1 कप
नारियल का दूध- 1 कप
आप अपने बालों की लेंथ के हिसाब से चीजों को कम या ज्यादा भी ले सकते हैं।
विधि
1. सबसे पहले मेथी को रातभर पानी भिगोए।
2. सुबह इसे पानी से अलग कर मिक्सी में डालकर पीस लें।
3. अब इसमें नारियल का दूध डालकर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
4. तैयार पेस्ट को बालों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाकर करीब 40 मिनट तक लगा रहने दें।
5. बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।