आभूषण और मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार, लाखो का माल समेत 5 मामलो का खुलासा
विरार। विरार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच की टीम द्वारा आभूषण चोरी व मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास ब्रांच टीम ने लाखों रुपये के आभूषण व हजारों रुपये का मोबाइल जप्त की है। 17 सितंबर को, पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नावाडकर ने बताया कि, विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही थी। जिसके बाद जिले के एसपी दतात्रेय शिंदे के आदेशानुसार वसई,अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर व उपविभागीय पुलिस अधिकारी रेणुका बागड़े के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन के पी.आई सुरेश वराडे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें डिटेक्शन ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक संदेश राणे,सफौ राजेश वाघ, पुलिस हवलदार सचिन लोखंडे, पुलिस नाइक सचिन घेरे, विजय दुबला, हर्षद चव्हाण, भूषण वाघमारे और पुलिस सिपाही इंद्रनिल पाटील आदि पुलिस कर्मचारी की टीम बनाई गई। इसी बीच ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक 24 वर्षीय युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने विरार क्षेत्र और मीरा रोड व भायंदर स्थित चोरी करने की गुन्हा कबूल किया। प्रवक्ता सचिन ने बताया कि आरोपी वैजनाथ मारुति सावडे (24), निवासी-सहकार नगर, विरार पूर्व को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने ने बताया कि,चोर के पास 1,32,500 रुपये के आभूषण और 29,500 रुपये के 06 मोबाइल जप्त किया गया है। तथा 5 चोरी मामलो का खुलासा हुआ है।