5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल-कॉलेज, सरकार ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सभी छात्रों के लिए स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। शिक्षा निदेशालय (डीओई) की तरफ से जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल 5 अक्टूबर तक सभी छात्रों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन शिक्षण और शिक्षण गतिविधियां हमेशा की तरह जारी रहेंगी। स्कूल के प्राचार्यों को ऑनलाइन कक्षाओं या किसी अन्य कार्य के सुचारू संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार कर्मचारी बुलाने के लिए अधिकृत किया गया है।इससे पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद करने का फैसला किया था लेकिन  केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक ऐसे अटकलें थीं कि कुछ शर्तों के साथ दिल्ली में स्कूल-कॉलेज 21 सितंबर से खुल सकते हैं। लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद 16 मार्च से सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। जबकि 25 मार्च से केंद्र सरकार ने पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया था। इसके बाद से स्कूल अभी तक बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन के जरिए शिक्षा दी जा रही है।बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी में बृहस्पतिवार को भी कोरोना के 4432 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल दो लाख 34 हजार 701 मामले आ चुके हैं। जिसमें एक लाख 98 हजार 103 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर 84.40 फीसद है। मृतकों की संख्या बढ़कर 4877 हो गई है।मौजूदा समय में मृत्यु दर 2.08 फीसद पर आ गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 31,721 पहुंच गई है। जिसमें से 6893 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 1915 व कोविड हेल्थ सेंटर में 443 मरीज भर्ती किए गए हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 18,038 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.