कंपनी के गोडाउन से ले उड़े लाखों का समान
वसई । वसई शहर के पूर्व अग्रवाल, उद्दोगनगर क्षेत्र में एक कंपनी से अज्ञात चोर द्वारा लाखों रुपये का समान चोरी करने की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है।वालीव पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,मनोज सिंह (29), श्रीराम नगर, नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में रहता है। बताया गया है कि, 16 सितंबर को शाम 7 से 17 सितंबर सुबह 10 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा गाला नं.03, भावीक इंटरप्रायजेस लिमिटेड कंपनी अग्रवाल, उद्दोगनगर वसई पूर्व स्थित का शटर का ताला तोड़कर, कंपनी से बड़े पैमाने पर प्लास्टिक दाना की गोनी चोरी कर फरार हो गए। मनोज सिंह ने पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में बताया कि, चोर ने 25 किलो बोरोज नाम लिखा कुल 372 गोनी, प्रत्येक का 2,000 कीमत यानी कुलमिलाकर 7,44,000 रुपये का समान चोरी कर ले गए है। पुलिस ने मनोज की शिकायत पर अज्ञात चोर पर धारा 457,380 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।