ठाणे : सिडको के नवनियुक्त अधिकारियों ने संभाला पदभार
ठाणे : शहर बसाने वाली सिडको में उच्चाधिकारियों का तबादले का सिलसिला खत्म हो गया है. फिलहाल यहां नए एमडी के साथ ही दो जेएमडी की भी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कल सिडको के दोनों सहव्यवस्थापकीय संचालकों एस.एस. पाटिल एवं कैलास शिंदे ने अपना पदभार संभाल लिया, वहीं एस.एस. महावरकर ने सतर्कता विभाग के नए चीफ के तौर पर अपना पदभार संभाला. बता दें महीने भर में सिडको के सभी उच्चाधिकारी बदल दिए गए हैं और उनकी जगह नए उच्चाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. बीते हफ्ते डॉ. संजीव मुखर्जी को सिडको का नया एमडी नियुक्त किया गया था.
जेएमडी एस.एस. पाटिल वर्ष 2011 बैच के जबकि कैलाश शिंदे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वहीं महावरकर 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर हैं. सिडको में अपना पदभार संभालने से पहले पाटिल अहमदनगर जिले के सीईओ थे वहीं शिंदे पालघर के जिलाधिकारी पद पर वहीं महावरकर नागपुर पुलिस में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे.