ठाणे : जवाहर बाग श्मशान में लगी 100 फीट ऊंची चिमनी
ठाणे : ठाणे के जवाहरबाग श्मशान भूमि में अब शव के जलने पर यहां के स्थानीय रहिवासियों को धुंआ और गंध से मुक्ति मिल गई है. क्योंकि ठाणे मनपा द्वारा उक्त श्मशान में 100 फुट की ऊँची चिमनी लगाई गई है. वहीं इस कार्य से खारटन रोड इलाके में रहनेवाले रहिवासियों ने मनपा का आभार माना है.
बता दें कि खारटन रोड इलाके में ठाणे का मुख्य श्मशान भूमि मौजूद है. ठाणे शहर के मध्य में स्थित जवाहरबाग स्मशान भूमि में वर्तमान समय में कोरोना से मृत शवों पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ऐसे में यहां के नागरिकों में भय माहौल बना हुआ था. क्योंकि कोरोना एक संक्रमित बीमारी है और हवा से फैलती है इसलिए यहाँ पर 40 फुट की चिमनी के बजाय 100 फुट की चिमनी लालगाने की मांग सर्व प्रथम यहां के कांग्रेसी पदाधिकारी प्रवीण जगदीश खैरालिया ने किया था.
इसके बाद कई रहिवासियों और सामजिक संस्था ने मनपा प्रशासन को पत्र लिखकर यहां पर उपाय योजना किये जाने की मांग की थी. जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने 40 फुट की चिमनी निकालकर 100 फुट की चिमनी को लगाने का निर्देश दिया था. जोकि अब चिमनी लगकर तैयार हो गया है. इस चिमनी के लगने से खारटन रोड इलाके में मौजूद अम्बेडकर हाउसिंग सोसाइटी, वाल्मीकि विकास संघ, कल्पतरु मित्र मंडल ने गंध की वजह से होनेवाली समस्याओं से छुटकारा मिल गया है. साथ ही यहां के नागरिकों ने आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा तथा मनपा प्रशासन का आभार भी माना.