नालासोपारा : एक बंद कंपनी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा लाखों की चोरी
नालासोपारा : नालासोपारा शहर के पूर्व तलाठी ऑफिस के पास एक बंद कंपनी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा लाखों रुपये के सामग्री चोरी कर फरार होने की घटना सामने आई है। तुलिंज पुलिस ने अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की।तहकीकात में जुटी है। यह घटना 3 अगस्त और 10 सितंबर के बीच घटी है। मिली जानकारी के अनुसार, तुलसीदास वैष्णव (28),आचोले क्रॉस रोड, नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में रहते है। बताया गया है कि,घटना के दिन अज्ञात चोर द्वारा बंद कंपनी के दरवाजे का ताला तोड़कर,कंपनी में प्रवेश कर विभिन्न प्रकार के सामग्री चोरी कर फरार हो गए। तुलसीदास ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि,अज्ञात चोर ने कंपनी से कपड़ा व अन्य समान की चोरी की है,जिसकी कुल कीमत 2,28,716 रुपये है। पुलिस ने तुलसीदास की शिकायत व बयान के आधार पर अज्ञात चोर पर धारा 454,457,380 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।