वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत , दो जख्मी
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में स्कूटी फिसलने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के मोरेगांव का रहनेवाला संतोष महतो (18) नामक युवक 11 सितंबर को स्कूटी से तेज रμतार से सातीवली से नालासोपारा फाटा की तरफ जा रहा था। जैसे ही स्कूटी मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड,वालीव गांव अंतर्गत शिवमन्दिर के सामने पहुँची उसी दौरान स्कूटी फिसल गई। इस हादसे में सन्तोषकी दर्दनाक मौत हो गई।जबकि प्रशान्त तिवारी व मनसुरी-निवासी (नालासोपारा/पूर्व ) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची वालीव पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।