विरार : काटरवाडी क्षेत्र मे महिला के साथ चेन स्नैचिंग
विरार : शहर के प. काटरवाडी क्षेत्र मे एक 40 वर्षीय महिला चेन स्नैचिंग की शिकार हुई है। यहां बाइक सवार स्नैचरों ने सोने के आभूषण छीन कर फरार हो गए है। अनार्ला पुलिस ने अज्ञात दो स्नैचर पर मामला दर्ज कर अपनी तहकीकात में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, किरण विनोद शर्मा (40),कातरवाडी विरार प. क्षेत्र में रहती है। किरण 10 सितंबर को शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास कातरवाडी चर्च रोड,आगाशी स्थित दो अज्ञात शख्स काले रंग के मोटरसाइकिल सवार होकर सामने से आए और जबरन आभूषण छीन कर फरार हो गए। किरण ने उक्त घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में की। शिकायत में किरण ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो शख्स,जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष आए और सोने के मंगलसूत्र छीन कर भाग गए। जिसकी कुल कीमत 40 हजार रुपये थी।