पालघर जिले में भूकंप के तीन लगातार झटके

पालघर : पालघर जिले में शुक्रवार को सुबह भूकंप के तीन लगातार झटकों के बाद दहशत, लोग घरो से बाहर बिता रहे रात पालघर के डहाणू और तलासरी तालुका में शुक्रवार को सुबह भूकंप के तीन झटकों के लगने के बाद लोग दहशत में है। भूकंप के इन झटको तीव्रता क्रमशः 3.5,3.5,3.6 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि,10 किलोमीटर की गहराई पर था।आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि, किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की अब तक खबर नही है। गुजरात और महाराष्ट्र से लगे पालघर जिले के इस क्षेत्र में पिछले सप्ताह भी कम तीव्रता के भूकम्प के कई झटके महसूस किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.