13 सितंबर 2020 से सोलापुर-मैसूरु के बीच पूरी तरह से आरक्षित विशेष गाड़ी
नालासोपारा : 13 सितंबर 2020 से सोलापुर और मैसूरु के बीच अगले आदेश मिलने तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 06535 विशेष गाड़ी प्रतिदिन दिनांक 12.9.2020 से मैसूरु से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी। 06536 स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन 13 सितंबर 2020 से 14.10 बजे सोलापुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.00 बजे मैसूरु पहुंचेगी। हाल्ट निम्बल और अन्नगरी को छोड़कर 16536/16535 के समान मौजूदा ठहराव। संरचना: 1 प्रथम एसी सह एसी -2 टीयर, 1, एसी -3 टीयर, 10 स्लीपर क्लास और 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन। इसविशेष गाड़ी की बुकिंग सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर शुरू है।