पालघर : टिकट चेक करने से डर रहे टिकट जांच कर्मचारी (टीटीई)

पालघर : मेल ट्रेन में सफर कर रहे अवैध यात्रियों की जांच करना आजकल टीटीई के लिये किसी मुसीबत से कम नहीं है । उत्तर भारत की तरफ से आने वाली गाड़ियों में बहुत भीड़ रह रही है, इसी भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में यात्रियों की जाचं कर रहे टीटीई टिकट को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके फलस्वरूप वह अपनी ड्यूटी को निभाने मे अपने आप को तैयार नहीं कर पा रहे है। उन्हें हमेशा अपने स्वास्थ्य की चिंता बनी रहती है कि कहीं वह महामारी के शिकार ना हो जाये, बतादें की सैकड़ों रेल कर्मचारी इस महामारी के चपेट में चुके है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। एक टिकट जाचं कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उत्तर भारत की ओर से आने वाली गाड़ीयो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है, और प्रशासन इगतपुरी से मुंबई तक के यात्रियों का टिकट जांचने के लिए बाध्य करती है, हालांकि इसका प्रशासन को अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है, जाचं मे काफी बडी. सख्या मे अवैध टिकट यात्री एवं बनाबटी टिकट रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, लेकिन रेल कर्मचारियों को प्रशासन की तरफ से मात्र एक बार ही पीपी किट,मास्क,सेनेटाइजर,हैंड ग्लोब्स आदि दिया गया है जो कि नाकाफी है।.

Leave a Reply

Your email address will not be published.