विरार : सैलून पर छापेमारी

सैलून की आड़ में गुटखा तस्करी का कारोबार ,भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद

विरार: लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू उत्पादक फैक्ट्रियां बंद होने से बाजार में गुटखा और तम्बाकू की मांग बढ़ गई है, जिसका लाभ उठाने के लिए गुटखा तस्कर सक्रिय हो गए हैं. बाजारों में चोरी छुपे गुटखा और तम्बाकू के पाउच दस गुना दाम पर बेचे जा रहे हैं. 10 रुपए के पाउच 70 से 80 रुपए में बिक रहे है. वहीं गुटखा 4 से 5 गुने और सिगरेट भी उसी तरह ज्यादा कीमतों पर बाजारों में बिक रहे हैं. इसी को देखते हुए पुलिस विभाग सतर्क हो गया है.
विरार के अर्नाला क्षेत्र स्थित साईं हेअर कटिंग सैलून के संचालक खालिक सलमानी द्वारा अपने सैलून को नशे के कारोबार के अड्डे के रूप में तब्दील कर रखा था. जिसकी जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान सैलून के अंदर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपी से खुलासा हुआ है कि सैलून की आड़ में गुटखा तस्करी का कारोबार चल रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.