पालघर में बिजली गिरने से दो की मौत
वसई : पालघर जिले के तलासरी तालुका में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की मौत होने की खबर सामने आई है। उल्लेखनीय यह है कि,इसके पहले भी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगो की मौत हो चुकी है, और 6 लोग घायल बताए गए थे। 9 सितंबर को,जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि,बुधवार को तलासरी तालुका के कुर्झे गाव कुर्जे बांध के पास शाम लगभग 5 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से सचिन कुवारा ( 27) और अतुल बाबू गोवारी (18) दोनों बेंडगाव,तालुका डहाणू के निवासियों की मौत हो गई है,उन्होंने कहा कि,इस घटना में कोई घायल नही है।