ठाणे : ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत 2000 के करीब नए मरीज मिले, ठाणे जिला बना कोरोना हॉटस्पॉट,
ठाणे : ठाणे जिला कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में हब बनता नजर आ रहा है. बुधवार को इसमें काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है और 24 घंटे के भीतर एक हजार 964 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बुधवार को 36 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना से एक लाख 38 हजार 939 मरीज संक्रमित पाए गए हैं और तीन हजार 811 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 536 संक्रमित मरीज मिले हैं और 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 32 हजार 929 और मृत मरीजों की संख्या 700 तक पहुँच चुकी है. दूसरे क्रमांक पर ठाणे महानगर पालिका है. जहां पर एक दिन में 455 नए संक्रमित मरीज मिले है और 6 नए मरीजों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार 681 और मृतकों की संख्या 874 तक पहुंच चुकी है.
नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 355 नए मरीज मिले हैं और 5 मृतकों के साथ कुल मृतकों की संख्या 640 और संक्रमितों की संख्या 29 हजार 165 हो चुकी है. इसी प्रकार मीरा-भाईंदर महानगर पालिका की सिमा में 223 मरीज नए और 8 मरीजों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 14 हजार 375 और कुल मृतकों की संख्या 456 तक पहुंच चुकी है.
भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 26 नए मरीज पाए गए है और यहां पर कुल कोरोना बाधितों की संख्या 4 हजार 394 हो गई है. उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 32 नए मरीज पाए गए हैं और दो मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 243 और संक्रमितों की संख्या 8 हजार 123 हो चुकी है.
इसी तरह अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 74 नए मरीज मिले हैं और 3 मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहां पर अब तक 5 हजार 333 कोरोना से संक्रमित और इससे 201 लोगों की मौत हो चुकी है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 57 मरीज मिले हैं और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 684 तक पहुंच चुकी है.
महानगर पालिका और नगर पालिका की तरह ही ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न परिसरों में 206 नए मरीज और 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर वैश्विक महामारी कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 709 और मृतकों का आंकड़ा 331 तक पहुंच चुका है. जोकि जिला प्रशासन के साथ-साथ महानगर पालिका प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है.