वसई : सुरुचि बाग समुद्र में एक युवक की डूबने से मौत
वसई : वसई विरार महानगर पालिका प्रभाग आई अंतर्गत रविवार को वसई के सुरुचि बाग समुद्र में पिकनिक मनाने गये पाच व्यक्तियो में से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार वसई के सुरुचि बाग पिकनिक स्पॉट होने के कारण हर रविवार को लोगो का जमावड़ा होता है । यहा पर लोग दूर दूर से पिकनिक मनाने के लिए आते है । इसी तरह वसई वालीव के रहने वाले पांच लोग रविवार को पिकनिक मनाने के लिये आये थे। जिसमें से एक व्यक्ति डूब गया । जिसका शव सोमवार को सुबह समुद्री किनारे पर मिला मृतक व्यक्ति का नाम गणेश खोत (21) बताया जा रहा है । ज्ञात हो कि समुद्री किनारे पर पिकनिक मनाने के लिए आये थे ।ये सभी लोग समुद्र में तैरने के लिये गये गणेश डूबने लगा उसको बचाने के लिये उसके दोस्तों ने प्रयास किया लेकिन बचा नही पाए। देर रात तक ढूढने का प्रयास किया लेकिन गणेश का शव सुबह सोमवार को पांचू बंदर समुद्री किनारा पर मिला। वसई पुलिस ने आकस्मिक दुघर्टना का मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रही है