पालघर : पैसे देने से इनकार करने पर युवक की पिटाई
पालघर : उधारी पैसे देने के लिए इनकार कर दिया था जिस कारण आक्रोशित 3 मित्रों ने आपसी सांठ-गांठ करके एक युवक को गाली गलौज करते हुए लकडी डंडे से जमकर पिटाई कर दी इस प्रकार की घटना नागांव स्थित फातमानगर में शाहीन होटल के पास घटित हुई है। इस मारपीट प्रकरण में तीनों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नौशाद,बल्लू,अयुब इस प्रकार इन तीनों आरोपियों के नाम हैं। जिसमें बल्लू ने यूनुस अब्बास अली शेख (32) नामक युवक को फोन करके बुलाया और उसी समय बल्लू के साथ नौशाद व अय्युब यह दोनों खडे थे ,वहीं यूनुस ने बल्लू से बोला क्या बात है,क्यू बुलाया है। जिसपर बल्लू ने उससे उधार पैसे की मांग की।