पालघर : पुलिस ने की 6 जुआरियों पर कार्रवाई

पालघर : बोईसर पुलिस की जुआरियो पर लगातार कार्यवाही जारी है। जिससे जुआरियो के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। भंडारवाड़ा इलाके में एक जुए के अड्डे पर कार्यवाही कर 6 जुआरियो पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनके पास से नगदी सहित करीब 6600 का माल जप्त किया है। पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाडकर ने बताया पुलिस को जानकारी मिली थी,कि भंडारवाड़ा इलाके में एक सुनसान जगह पर जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे और सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर गुलाम यशीन शेख, नागेश सरपेली,व्यंकट मोरे,प्रकाश जायसवाल,सदरेआलम अजियासाह शेख,गेदुराम जयसावाल सहित 6 लोगो को पकड़ा। आरोपियों पर केस दर्ज मामले की जांच जारी है। उल्लेखनीय है, कि बोईसर पुलिस ने चार दिन पहले भी चार जुआरियो को पकड़कर नगदी सहित 6360 रुपये का माल जप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.