कल्याण : करोड़ों रु. की धोखाधड़ी के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कल्याण : जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ती वैसे-वैसे साइबर क्राइम का मायाजाल बढ़ता जा रहा। जियो ऐप और अधिक व्याज देने के नाम पर कल्याण में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के बाजारपेठ स्थित केलकर टॉवर की रहनेवाली जाह्नवी वाकलेकर (31) के मोबाइल पर चार सितंबर दोपहर साढ़े चार बजे के दरम्यान जिओ कंपनीं के कस्टमर केयर से फोन आया और कहा की आप का जिओ सिम बंद होने वाला है आप तुरंत दस रुपए का रिचार्ज करना होगा,इसके लिए आप को जिओ या क्विक सपोर्ट ऐप डाउन लोड कर लीजिए। जाह्नवी उसकी बातों में आगयी और ऐप डाउन लोड करने के बहाने बैंक के सारे डिटेल लेकर जाह्नवी के खाते से 3 लाख 10 हजार 831 रुपए का चूना लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.