कंगना को नोटिस में BMC ने लगाए ये आरोप, टॉयलेट को बना दिया ऑफिस,

फि ल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. नौ सितंबर को कंगना रनौत मुंबई पहुंच रही हैं, उससे पहले ही बीएमसी की ओर से एक नोटिस उनके दफ्तर के बाहर लगा दिया गया. मुंबई स्थित ऑफिस में BMC की ओर से कहा गया है कि इसमें गलत तरीके से निर्माण किया गया है, जबकि कंगना ने कहा है कि सबकुछ परमिशन के अनुसार बना है.
ग्राउंड फ्लोर पर टॉयलेट को ऑफिस केबिन बना दिया गया.
ग्राउंड फ्लोर पर स्टोर रुम में अवैध किचन का निर्माण हुआ.
पार्किंग, स्टेयरकेस में अवैध टॉयलेट का निर्माण किया गया.
ग्राउंड फ्लोर पर अवैध पैंट्री बनाई गई.
फर्स्ट फ्लोर पर अवैध रूप से केबिन बनाया गया, जिसमें वुडन पार्टिशन है.
फर्स्ट फ्लोर पर पूजा रूम में वुडन पार्टिशन के जरिए अवैध मीटिंग रूम बनाया गया.
फर्स्ट फ्लोर पर चोक एरिया में अवैध टॉयलेट का निर्माण.
सेकंड फ्लोर पर गलत तरीके से स्लैब को बढ़ाया गया.
दूसरे फ्लोर पर पार्टिशन की दीवार हटाकर बेडरूम को मिला दिया गया.
सेकंड फ्लोर पर बेडरूम का बाथरूम गायब है, किसी और तरह उसका इस्तेमाल.
मेन एंटरेंस गेट की जगह को बदल दिया गया है.
इन आपत्तियों के साथ बीएमसी ने कंगना रनौत से जवाब मांगा है कि इन सभी की परमिशन दिखाई जाए और कागज पेश किए जाएं. जवाब दिए जाने तक कंगना से दफ्तर में किसी तरह के बदलाव या रेनोवेशन ना करने की बात कही गई है. कंगना रनौत को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है, जिसके बाद सबूत पेश ना होने पर BMC एक्शन ले पाएगी. हालांकि, कंगना रनौत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनके दफ्तर का निर्माण नियमों के तहत हुआ है. कंगना बोलीं कि अच्छा हुआ बीएमसी इस बार बुलडोजर नहीं लाई, जिन लोगों ने समर्थन किया उनका शुक्रिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.